Kalki Movie Release Date : 27 जून को हंगामा मचाने आ रही है, प्रभास की अगली मूवी कल्कि 2898 AD
कल्कि 2898 AD टॉलीवुड से रिलीज़ होने वाली अगली बड़ी फ़िल्म कही जा रही है। यह फ़िल्म साइंस-फ़िक्शन और पौराणिक कथा महाभारत के पात्र अश्वत्थामा के ऊपर बनी है। तेलुगु में बेहतरीन निर्देशन करने वाले नाग अश्विन इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं। जब से इस फ़िल्म की पहली झलक दर्शकों के सामने आयी है तब से इसका इंतजार बहुत जोरो से हो रहा है और अमिताभ बच्चन के इंट्रो वीडियो ने तो दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है।
T 4993(i) - All the forces come together for a better tomorrow on 𝟐𝟕-𝟎𝟔-𝟐𝟎𝟐𝟒.#Kalki2898AD @SrBachchan @ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD #Kalki2898ADonJune27 pic.twitter.com/EzaEWLROhb
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 27, 2024
फ़िल्म कल्कि 2898 AD के निर्माताओं ने बड़ा अपडेट दिया है, उन्होंने बताया कि : कल्कि 2898 AD 27 जून, 2024 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी। रिलीज़ की तारीख़ का खुलासा करते हुए निर्देशक एक पोस्टर इंटरनेट पर जारी किया जिसमें प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण बेहद रोचक ढंग से दिखया गया है।
अमिताभ बच्चन इस फ़िल्म में अमर अश्वत्थामा की भूमिका निभा रहे हैं और कमल हसन और दिशा पटानी इस फ़िल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभा रहे हैं। इस बड़ी मनोरंजक फ़िल्म का निर्माण अश्वनी दत्त वैजयंती मूवीज़ के बैनर तले कर रहे हैं।
Read More
Chamkila Movie Review In Hindi - दर्शकों को कितना पसंद आयी चमकीला मूवी