Rasmalai Recipe: घर पर रसमलाई बनाने का तरीका

Rasmalai Recipe: घर पर रसमलाई बनाने का तरीका

Rasmalai Recipe: रसमलाई का नाम सुनकर तो हर किसी के मुँह में पानी आ जाता है, यह पीले रंग मिठाई सब को खूब पसंद आती है, रसमलाई को बनाना बहुत आसान है। इसमें दूध, चीनी, केसर का एक संतुलित मिश्रण होता है जो बनने के बाद अलग स्वाद देता है, आगे हम रसमलाई बनाने की रेसिपी को बताने जा रहे है जिसे पढ़कर आप घर पर आसानी से इसे बना सकते है।


Rasmalai Recipe: घर पर रसमलाई बनाने का तरीका
Rasmalai Recipe: घर पर रसमलाई बनाने का तरीका

IngredientsQuantity
दूध (Milk)1.5 लीटर (1.5 liters)
चीनी (Sugar)1 कप (1 cup)
इलायची पाउडर (Cardamom Powder)1 छोटी चम्मच (1 small spoon)
केसर (Saffron)चुटकी भर (a pinch)
सिरका (Vinegar)2 चम्मच (2 spoons)
काजू (Cashew)10 पीस (10 pieces)
बादाम (Almonds)10 पीस (10 pieces)
कुकिंग टाइम (Cooking Time)30-40 मिनट (30-40 minutes)
StepsInstructions
1सबसे पहले 1 लीटर दूध को एक बड़े बर्तन में उबाले। (First, boil 1 liter of milk in a large vessel.)
2जैसे ही दूध उबल जाए, उसमे 2 चम्मच नींबू का रस या विनेगर डाल दे। (As soon as the milk boils, add 2 spoons of lemon juice or vinegar to it.)
3उसके बाद दूध को सूती कपड़े से छान लें। (Then, strain the milk using a cotton cloth.)
4उसके बाद छेना को अलग ठंडा होने के लिए रख दे। (Then, keep the chenna aside to cool down.)
5अब इस अलग किये हुए छेने को 5 मिनट तक हाथों से नरम करे। (Now, knead the separated chenna with hands for 5 minutes.)
6उसके बाद छेने को छोटी छोटी टिक्कियों के रूप में बना ले। (Then, shape the kneaded chenna into small balls.)
7अब चीनी को उबाले और ध्यान रहे कि चीनी का रस बहुत पतला न हो। (Now, boil sugar and make sure the syrup is not too thin.)
8अब छेने की टिक्कियों को धीरे धीरे चीनी के रस में डालकर 10 मिनट तक उबाले। (Then, slowly add the chenna balls to the sugar syrup and boil for 10 minutes.)
9अब रसमलाई के रस को बनाने के लिए लगभग आधे लीटर दूध को तब तक उबले जब तक कि दूध गाढ़ा न हो जाये। (Now, boil approximately half a liter of milk until it thickens.)
10अब इस दूध में केसर, और इलायची का पाउडर डाल दे और फिर से थोड़ा उबाले। (Then, add saffron and cardamom powder to the milk and boil again.)
11रस वाला दूध उबल जाने के बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दे। (After the milk with syrup boils, let it cool down.)
12अब चीनी की चाशनी से टिक्कियों को निकाल कर इस केसर वाले दूध में डाल दे। (Now, remove the chenna balls from the sugar syrup and put them into the saffron-flavored milk.)
13फिर इसे आधे घंटे के किये फ्रिज में रख दे। (Then, keep it in the refrigerator for half an hour.)
14अब आपकी रसमलाई तैयार है, इसे परोसने से पहले बादाम और काजू के छिलकों को डाले। (Now, your Ras Malai is ready, garnish it with almond and cashew pieces before serving.)


सर्विंग सुझाव:

रसमलाई को ठंडा करने के बाद, उसे सजाकर केसर और पिस्ता से सजाकर परोसें।


सावधानियां:

चीनी की मात्रा अपने स्वाद के अनुसार बढ़ाएं या घटाएं।
छेना को ठीक से मसले जिससे उसकी गांठे नरम हो जाये।


फटे हुए दूध से रसमलाई कैसे बनाएं

अगर आपका दूध फट गया है तो चिंता करने की कोई बात नही है आप इस दूध से रसमलाई को आसानी से बना सकते है, इस फटे हुए दूध में से छेने को कपड़े से छानकर कर अलग रखले। अब एक एक कप चीनी को उबाल कर उसकी चासनी बना ले। 
अब इस चासनी में छेने की टिक्कियां डाल दे और 10 मिनट तक उबाले।
अब दूसरे पतीले में दूध को उबाले और उसमें केसर, बादाम, काजू और इलाइची का पाउडर डाल दे। 
दूध जब गाढ़ा हो जाये तब छेने को चासनी सहित उसमे डाल दे।
आपकी रसमलाई तैयार है।




Read More...

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.