Ayodhya: अयोध्या में चाय पर बवाल, विकास प्राधिकरण ने जारी किया नोटिस

 शबरी रसोई पर ADA ने जारी किया नोटिस, 55 रुपए में बिक रही है एक चाय

शबरी रसोई का बिल 



नोटिस के अनुसार 

शहर के टेढ़ी बाजार चौराहे के पास स्थित अरुंधति भवन में खोली गई शबरी रसोई में हलचल मच गई है। IAS विशाल सिंह, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, ने इस बारे में नोटिस जारी किया है और रामभक्तों को 55 रुपए में एक चाय बेचने पर सख्ती से रोका है। शबरी रसोई में 65 रुपए में टोस्ट भी बेचा जा रहा है, जिसके बाद दो चाय और दो टोस्ट का बिल 252 रुपए बन रहा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर बिल की कॉपी वायरल होने के बाद, ADA ने इस मामले में कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।


अयोध्या में चाय की बवाल, विकास प्राधिकरण ने जारी किया नोटिस
अयोध्या में चाय की बवाल, विकास प्राधिकरण ने जारी किया नोटिस


 शबरी रसोई के मालिक

शबरी रसोई का प्रबंधन गुजरात के एक व्यापारी द्वारा किया जा रहा है और इसका नोटिस जारी होने पर कम्पनी को तीन दिनों के अंदर उत्तर देना होगा, इसके विपरीत टेंडर निरस्त कर दिया जाएगा।शबरी रसोई के प्रोजेक्ट हेड सत्येंद्र मिश्र ने बताया कि उनका पार्टनर मेसर्स कवच अहमदाबाद की फर्म है। उन्होंने बताया कि मुझे मालूम है कि बिल किसने वायरल कराया है। यह साजिश है। लोग फ्री में चाय पीना चाहते हैं। हमारे यहां की सुविधाएं बड़े-बड़े होटलों की तरह है। रही बात प्राधिकरण के नोटिस की तो हमारी तरफ से जवाब दे दिया गया है।


अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा

विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा "रामभक्तों से इस प्रकार की कीमतों में खाद्य बेचना अनुचित है और हमने तत्पर रूप से इस पर प्रतिबंध लगाया है।

Read more




Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.