Dengue Symptoms In Hindi : डॉक्टर विकाश कुमार ने बताया डेंगू बुखार के कारण, लक्षण, और इलाज

Dengue Symptoms In Hindi: डेंगू बुखार के कारण, लक्षण, और इलाज

RIMS रांची- डॉक्टर विकाश कुमार ने डेंगू बुखार के लक्षण (Dengue Symptoms In Hindi) कारण, उपचार और इलाज को बताया और साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि डेंगू कब जानलेवा होता है? और डेंगू बुखार में प्लेटलेट को कैसे बढ़ाएं और खाना क्या खाएं और इसके साथ यह भी बताया कि डेंगू बुखार में प्लेटलेट चढ़ाने की आवश्यकता कब पड़ती है? डेंगू बुखार से जुड़ी सारी जानकारी को हम लेख बताने जा रहे है।

Dengue Symptoms In Hindi : डॉक्टर विकाश कुमार ने बताया डेंगू बुखार के कारण, लक्षण, उपचार और इलाज
Dengue Symptoms In Hindi : डॉक्टर विकाश कुमार ने बताया डेंगू बुखार के कारण, लक्षण, उपचार और इलाज

डेंगू किस कारण होता है? 

डेंगू वायरस द्वारा होता है जिसके चार विभिन्न प्रकार हैं टाइप 1,2,3,4 आम भाषा में इस बीमारी को हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है क्योंकि इसके कारण शरीर में व जोड़ों में बहुत दर्द होता है।

डेंगू फैलता कैसे हैं? 

मलेरिया की तरह डेंगू बुखार भी मच्छरों के काटने से फैलता है इन मच्छरों को "एडीज मच्छर" (धारीदार मच्छर) कहते हैं जो काफी ढीठ व साहसी मच्छर होते है जो दिन में भी काटते हैं।

डेंगू के लक्षण - Dengue Symptoms In Hindi

लक्षण इस बात पर निर्भर करेंगे कि डेंगू बुखार किस प्रकार का है डेंगू बुखार तीन प्रकार के होते हैं।
  1. क्लासिकल (साधारण) डेंगू बुखार
  2. डेंगू हमरेजिक बुखार (DHF) 
  3. डेंगू शॉक सिंड्रोम (DSS
क्लासिकल (साधारण )डेंगू बुखार एक स्वयं ठीक होने वाली बीमारी है तथा इससे मृत्यु नहीं होती है लेकिन DHF तथा DSS का तुरंत उपचार शुरू नहीं किया तो वह जानलेवा सिद्ध हो सकता हैl इसलिए यह पहचान अत्यंत महत्वपूर्ण है कि साधारण डेंगू बुखार है या DHF अथवा DSS, है। नीचे दिए निम्नलिखित लक्षणों से डेंगू के सही वैरिएंट की पहचान में सहायता मिल सकती है।

लक्षणक्लासिकल (साधारण) डेंगू बुखारडेंगू हेमोरेजिक बुखार (DHF)डेंगू शॉक सिंड्रोम (DSS)
तेज बुखार✔️✔️✔️
मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द✔️
आंखों में दर्द✔️
अत्यधिक कमजोरी और जी मचलना✔️
मुंह का स्वाद खराब होना✔️
गले में हल्का सा दर्द✔️
शरीर पर लाल rash या ददोरे✔️
नाक या मसूढ़ों से खून आना✔️
शौच या उल्टी में खून आना✔️
त्वचा में काले- नीले रंग के चिकत्ते✔️
होश की कमी और कम नाड़ी और ब्लड प्रेशर✔️

1.क्लासिकल (साधारण) डेंगू बुखार के लक्षण

  • ठंड लगने के साथ अचानक तेज बुखार चढ़ना
  • सर मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना
  • आंखों के पिछले भाग में दर्द होना जो आंखों को दबाने और हिलाने से और भी बढ़ जाता है।
  • अत्यधिक कमजोरी भूख में बेहद कमी और जी मचलना
  • मुंह का स्वाद खराब होना
  • गले में हल्का सा दर्द होना
  • शरीर पर लाल rash या ददोरे होना

2.डेंगू हेमोरेजिक बुखार (DHF) के लक्षण

यदि साधारण डेंगू बुखार के साथ-साथ 
  • नाक ,मसूढ़ों से खून आना, 
  • शौच या उल्टी में खून आना, 
  • त्वचा में काले- नीले रंग का चिकत्ते पढ़ने लगे तो DHF होने का शक करना चाहिए।

3.डेंगू शॉक सिंड्रोम (DSS)

इसमें साधारण बुखार के लक्षण के साथ रोगी होश खोने लगता है, उसकी नाड़ी और ब्लड प्रेशर भी काफी कम हो जाती है।

डेंगू बुखार के लिए कौन सी जांच की जाती है?

जांच का प्रकारउपयोगसमय
1. डेंगू NS1 एंटीजन टेस्टडेंगू वायरस के NS1 एंटीजन को खोजने के लिए1-7 दिनों के भीतर
2. डेंगू के लिए एंटीबॉडी टेस्ट (IgM/IgG)IgM और IgG एंटीबॉडियों को खोजने के लिए5-7 दिनों के भीतर
3. RT-PCR परीक्षणडेंगू वायरस के गेनोम को खोजने के लिएप्रारंभिक संकेतों के साथ-साथ संभावित संक्रमण की पुष्टि के लिए

डेंगू का इलाज

स्वास्थ्य कर्मचारी की सलाह के अनुसार पेरासिटामोल की गोली लेकर बुखार को कम रखें।
डेंगू का इलाज
1. स्वास्थ्य कर्मचारी की सलाह के अनुसार पेरासिटामोल की गोली लेकर बुखार को कम रखें।
2. रोगी को डिस्प्रिन और एस्प्रिन कभी ना दें।
3. यदि बुखार 102 डिग्री फारेनहाइट से अधिक है तो बुखार को कम करने के लिए पानी की पट्टी लगाएं।
4. सामान्य रूप से भोजन देना जारी रखें।
5. हाइड्रेशन: डेंगू बुखार से निपटने के दौरान हाइड्रेटेड रहना महत्वपूर्ण है।
6. पानी खूब पिए।
7. खूब रेस्ट करें।
8. डॉक्टर के संपर्क में रहें और यदि DHF, DSS के लक्षण दिखें तो अस्पताल में भर्ती हो जाएं।

डेंगू बुखार में क्या खाना चाहिए जिससे प्लेटलेट्स बढ़ जाए

प्लेटलेट को बनने के लिए भरपूर मात्रा में पानी ,प्रोटीन विटामिन B12 विटामिन C,फोलेट (Folate),आयरन (Iron) की आवश्यकता पड़ती है अतः इन सभी तत्व से युक्त  फल और सब्जियों का सेवन करें.
खाद्य आपेक्षिकतास्रोत
पानीपानी
प्रोटीनअंडे, दूध, पनीर
विटामिन B12अंडे, दूध, पनीर
विटामिन Cसंतरा, आंवला, नींबू
फोलेटमूंगफली, राजमा, संतरे का रस
आयरनकद्दू के बीज, मसूर की दाल, मांस, फल
पपीते के पत्ते का काढ़ापपीते के पत्ते का काढ़ा

डेंगू बुखार में प्लेटलेट चढ़ाने की आवश्यकता कब पड़ती है?

 यह डॉक्टर डिसाइड करते हैं ,परंतु साधारण जानकारी 
 के लिए हम आपको बता दे कि…
  • जब प्लेटलेट 20000 से कम हो जाए।
  • प्लेटलेट लगातार कम होता जा रहा हो जैसे 50k- 40k 30k 
  • ब्लीडिंग के लक्षण दिख रहे हो।
नोट-Note- यह जानकारी डॉ. विकाश कुमार (सर्जन, रांची RIMS ) के द्वारा जनहित में दी गई है यदि आपको किसी भी प्रकार के बुखार है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें यह पोस्ट सिर्फ जानकारी मात्र के लिए है।

Read more...


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.