Allahabad University: स्वच्छता ही सेवा 2023 के अन्तर्गत ‘‘एक तारीख एक घण्टा’’ अभियान में सेन्टर ऑफ मीडिया स्टडीज के सभी अध्यापकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने योग दान दिया।सफाई अभियान का प्रारम्भ सेन्टर के कोआर्डिनेटर प्रोफेसर ऋषि कान्त पाण्डेय के नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ, जिसमें कोर्स कोआर्डिनेटर डा. धनंजय चोपड़ा तथा सभी अध्यापकगण एस.के.यादव, विद्यासागर मिश्र, सचिन मेहरोत्रा, प्रियंका मिश्रा, डा. ऋतु माथुर तथा सभी कर्मचारीगण डॉ रेखा खरे, प्रमोद शर्मा, जितेन्द्र सिंह यादव, राम आसरे, नीरज कुशवाहा, अमित धुरिया, महेन्द्र कुमार, विरेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल थे।
Allahabad University : सेन्टर ऑफ मीडिया स्टडीज के सभी अध्यापकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने चलाया सफाई अभियान
यूनिवर्सिटी परिसर के अलावा प्रयोगशालाओं और कक्षाओं को भी किया साफ
सफाई अभियान के दौरान न केवल परिसर को साफ किया गया सेन्टर की कक्षाओं और प्रयोगशालाओं में भी सफाई अभियान चलाया। कोर्स कॉर्डिनेटर, डॉ. धनंजय चोपड़ा, ने सभी को संबोधित करते हुए कहा, "श्रमदान और सफाई महाभियान में आप सभी का सहयोग महत्वपूर्ण था। आप सभी ने अच्छा काम किया। हमें यह याद दिलाना चाहिए कि इसे नियमित रूप से करना चाहिए!"
यह कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर आयोजित किया गया था, जिसके तहत "एक घंटा एक तारीख स्वछता अभियान" का हिस्सा था। इस प्रकार, हम सभी ने अपने समृद्धि में योगदान किया और स्वच्छता के प्रति अपनी जागरूकता को बढ़ावा दिया।
सेन्टर ऑफ मीडिया स्टडीज के सभी अध्यापकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने यह तय किया है कि वे हर माह के पहले कार्यदिवस पर एक घण्टा सफाई अभियान चलायेंगे।
Read More....