प्रतापगढ़ को मिली Mumbai के लिए नयी Train, तुलसी एक्सप्रेस
प्रतापगढ़ के लोगो को मुम्बई जाने के लिए अब और परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। क्योंकि प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता की मेहनत रंग लायी जिसका नतीजा यह निकला कि प्रतापगढ़ को मुम्बई के लिए एक नयी ट्रेन, जिसका नाम "तुलसी एक्सप्रेस" है मिल गयी है।
Pratapgarh News- प्रतापगढ़ को मिली Mumbai के लिए नयी Train |
कब से चलेंगी नयी ट्रेन
तुलसी एक्सप्रेस को 28 अगस्त 2023 दिन सोमवार को प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता के द्वारा सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
कहा से कहा तक चलेगी
तुलसी एक्सप्रेस अयोध्या से चलकर प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज के रूट से मुंबई को जाएगी।
वर्तमान में प्रतापगढ़ से मुम्बई के लिए कितनी ट्रेनें चलती है
- वर्तमान समय मे प्रतापगढ़ में मुंबई के लिए मात्र दो ट्रेनें चलती है।
- एक ट्रेन उद्योग नगरी है जो प्रतापगढ़ से अमेठी, लखनऊ और कानपुर के रास्ते से मुम्बई को जाती है।
- दूसरी ट्रेन साकेत एक्सप्रेस है जो प्रतापगढ़ से प्रयागराज के रास्ते से मुम्बई को जाती है।
- प्रतापगढ़ से मुम्बई के लिए हफ्ते में केवल दो ही ट्रेनें चलती है। इसलिए प्रतापगढ़ के लोगों मुम्बई जाने के लिए प्रयागराज जाना पड़ता है।
- प्रतापगढ़ स्टेशन की बात की जाए तो इस स्टेशन का विस्तार हाल ही में किया गया है पहले प्रतापगढ़ स्टेशन पर 3 प्लेटफॉर्म थे, और अब इसका विस्तार करके 5 प्लेटफॉर्म कर दिया गया है।
नयी ट्रेन के चलने से क्या फायदा होगा
- नई ट्रेन के चलने से यह फायदा होगा कि पूर्व में चल रही ट्रेनों पर लोड कम होगा ।
- कन्फर्म टिकट आसानी से मिलने का चांस होगा।
- ट्रेन का समय दिन में होने की वजह से यात्रियों को तकलीफ कम होगी।
नई ट्रेन के मिलनी की घोषणा होने के बाद सांसद महोदय ने रेल मंत्री जी को धन्यवाद दिया।
प्रतापगढ़वासियो के लिए खुशखबरी
— Sangam Lal Gupta (@mpsangamlal) August 18, 2023
मुम्बई जाने को मिली नई ट्रेन
तुलसी ट्रेन की सौगात
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं माननीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी का ह्रदय से आभार... pic.twitter.com/SDbY0pBUF4
इसे भी पढ़े:-