NATS (National Apprenticeship Training Scheme) ने Apprenticeship रजिस्ट्रेशन के लिए नया Web पोर्टल लांच कर दिया है, जिसपर रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है। इसलिए जो छात्र Apprenticeship के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है उन्हे अब NATS की पुरानी पर जाने की कोई जरूरत नही है।
Ministry of Education (MoE) : NATS ने अप्रेंटिशिप रजिस्ट्रेशन करने के लिए नया पोर्टल किया लांच |
Apprenticeship Registration Process
NATS NEW PORTAL TUTORIAL |
- वेबसाइट के खुलने के पश्चात ऊपर कोने में दिख रहे Student आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे।
- नए यूजर को Student Register पर क्लिक करना होगा।
- पुराने यूजर यानी जो पहले से ही NATS की पुरानी वेबसाइट के माध्यम से पंजीकृत थे, उन्हें Student Login पर क्लिक करना होगा।
NATS NEW PORTAL APPLICATION FORM |
Student Login पर click करने के बाद कुुुछ इस तरह का पेज आपके सामने खुलकर आएगा, जिसमे आपको अपनी education की और अपनी निजी जानकारी को भरकर सबमिट करना होगा।
NATS की वेबसाइट पर पहले पंजीकृत छात्रों को परेशान होने की जरूरत नही है,वे LOGIN करके अपना पुराना पासवर्ड रिसेट कर के अपनी ID को पुनः प्राप्त कर सकते है।
हालांकि NATS की वेबसाइट पर पहले से पंजीकृत छात्रों के पास NATS की तरफ से ईमेल भेजा जा रहा है जिसमें उन्हें पासवर्ड रिसेट करने का लिंक और नई वेबसाइट का यूआरएल दिया जा रहा है।
उम्मीद है कि ऊपर बताए गए चरणों के हिसाब से आप नए पोर्टल पर अपना रेजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। और यदि नही कर पाते है तो कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज छोड़ दे हम जल्द से जल्द आपके मैसेज का उत्तर देने का प्रयाश करेंगे।
इसे भी पढ़े:-