Adipurush Review : लोगो को कितना पसंद आयी आदिपुरुष मूवी

 Adipurush Movie को 16 जून 2023 को रिलीज़ कर दिया गया है। मूवी के रिलीज़ होने के बाद लोग तरह-तरह की अपनी राय दे रहे है, कुछ लोगो को Adipurush Movie काफी पसंद आ रही है तो कुछ लोगो को यह मूवी बिल्कुल कार्टून लग रही। इस आर्टिकल में हम Adipurush movie का review करेंगे। और यह भी बताएंगे कि मूवी के कौन से प्लस पॉइंट है और कौन से माइनस पॉइंट है।

Adipurush Movie को 16 जून 2023 को रिलीज़ कर दिया गया है। मूवी के रिलीज़ होने के बाद लोग तरह-तरह की अपनी राय दे रहे है, कुछ लोगो को Adipurush Movie काफी पसंद आ रही है तो कुछ लोगो को यह मूवी बिल्कुल कार्टून लग रही। इस आर्टिकल में हम Adipurush movie का review करेंगे। और यह भी बताएंगे कि मूवी के कौन से प्लस पॉइंट है और कौन से माइनस पॉइंट है।
फ़ोटो- आदिपुरुष मूवी क्लिप (क्रेडिट सोशल मीडिया)

Adipurush Movie Collection Day One

Adipurush मूवी ने अभी पहले ही दिन लगभग 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। और आने वाले दिनों में यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। क्योंकि जब से इस मूवी का ट्रेलर आया था तब से यह मूवी हमेशा ट्रेंडिंग में रही है।

Adipurush Movie Plus Points

Adipurush Movie की प्लस पॉइंट्स की बात करे तो यह मूवी भगवान राम और रावण के बीच हुए युद्ध पर आधारित है। यही इस मूवी का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है।
  • इस मूवी में भगवान राम का मुख्य रोल के रूप में साउथ स्टार प्रभास है।
  • माँ सीता का रोल बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति सेनन ने निभाया है।
  • रावण का किरदार बॉलीवुड के स्टार सैफ अली खान ने निभाया है।
  • मूवी में VFX और CGI का इस्तेमाल बहुत ज्यादा मात्रा में किया गया है।

Adipurush Movie Minus Points

Adipurush  Movie के Minus Points की बात की जाए तो बहुत सारे फैक्टर निकल के सामने आते है जो इस मूवी में खर्च किये गए पैसे के हिसाब से खरे नही उतरते है।

  • भगवान राम के रूप में प्रभास- लोगो का मानना है कि प्रभास भगवान राम के रोल में सटीक नही बैठते है, क्यों कि भगवान राम को रामायण में बहुत ही शांत और शालीन बताया गया है। वही प्रभास एक ऐसे कलाकार है जो बाहुबली जैसी फिल्मों के लिए एक दमदार कलाकार है।
  • हनुमान जी के कैरेक्टर और गेटअप - लोगो का कहना है कि फ़िल्म में भगवान हनुमान के कैरेक्टर के साथ छेड़छाड़ की गई है, हनुमान जी को जैसा इस फ़िल्म में दिखाया है वह इस फ़िल्म में जरा सा भी नही बैठता है। 
  • VFX - Adipurush Movie का ट्रेलर आने के बाद से ही लोगो ने इस फ़िल्म में प्रयोग हुए VFX और CGI का मजाक बनाना शुरू कर दिया था। लोगो का कहना है कि VFX बहुत ही ज्यादा खराब है, इस फ़िल्म में VFX की कमी को पूरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा इस फ़िल्म के सीन्स को रात में दिखाया गया है।
  • तोड़ मरोड़- जब फ़िल्म का ट्रेलर आया था तब इस फ़िल्म के डायरेक्टर ने यह कहा था कि इस फ़िल्म को हमने अपनी नई जनरेशन के लिए बनाया है। और लोगो का कहना है कि फ़िल्म आने वाली जनरेशन पर गलत इम्पैक्ट डालेगी।



Adipurush IMDB Rating

Adipurush की IMDB पर रेटिंग 3.3 स्टार है। जो कि यह रेटिंग बहुत ही कम है।  आदिपुरुष फ़िल्म की ड्यूरेशन 2.59 घंटे है। फ़िल्म को 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, और कन्नड़ में रिलीज़ किया गया है।

इसे भी पढ़े:-

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.