Type Here to Get Search Results !

All in one ad

Kanak Bhavan Ayodhya : अयोध्या के कनक भवन और दशरथ महल की तस्वीरे

 Kanak Bhavan Ayodhya : अयोध्या के कनक भवन और दशरथ महल की तस्वीरे जो हर किसी को देखनी चाहिए

भगवान राम की जन्मभूमि और हिन्दुओ की आस्था का प्रमुख केंद्र अयोध्या जो कि पवित्र सरयू नदी के किनारे बसा हुआ है, यह प्राचीन नगर अपने अंदर बहुत सी पुरानी संस्कृतियों को समेटे हुआ है, अयोध्या में अभी भी कनक भवन, दशरथ महल उपस्थित है, हालाकि कनक भवन और दशरथ महल का जीर्णोद्धार कई किया जा चुका है। कनक भवन और दशरथ महल की  तस्वीरे हम आपको दिखाने वाले है।

    कनक भवन | Kanak Bhavan Ayodhya

    अयोध्या स्तिथ कनक भवन की आंतरिक तस्वीर
    फ़ोटो: कनक भवन अयोध्या

    बाहर से देखने में कनक भवन एक दिव्य महल जैसा दिखता है , कनक महल के बीच में एक बड़ा सा आँगन है जहा से कनक भवन को चारों तरफ से देखा जा सकता है।
     

    अयोध्या स्तिथ कनक भवन की बाहरी तस्वीर
    फ़ोटो: कनक भवन अयोध्या

    यह कनक भवन के बाहर का दृश्य है जिसमे यह भवन लगभग दो मंजिला इमारत की तरह नजर आ रही है, यह भवन अभी लाइट क्रीम और अंदर की तरफ लाइट येलो रंग से रंगा गया है।


    कनक भवन की दूर से खीची गयी फ़ोटो
    फ़ोटो : कनक भवन अयोध्या

    जब से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है तब से अयोध्या में पर्यटक काफी मात्रा में आने लगे है, इस फोटो में आसानी से देखा जा सकता है कि कनक भवन को देखने के लिए बहुत से लोग आए हुए है।


    अयोध्या स्तिथ दशरथ महल की फ़ोटो
    फ़ोटो: दशरथ महल की फ़ोटो

    अयोध्या में धूमने और देखने के लायक बहुत से स्थान है जिसमे कनक भवन के अलावा दशरथ महल भी है यह महल देखने मे बेहद खूबसूरत है ,खासकर दशरथ महल के अंदर अवस्थित श्री राम और माता जानकी की मूर्ति जो कि बहुत मनमोहक है और दशरथ महल के ऊपर की गई चित्रकारी बेहद खूबसूरत और दर्शनीय है।


    दशरथ महल की आंतरिक तस्वीर
    फ़ोटो: दशरथ महल की फ़ोटो

    अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण बहुत ही जोरो से चल रहा है, और राम मंदिर के निर्माण का कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है ,राम मंदिर 22 जनवरी 2024 तक सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।


    पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या में कहा-कहा घूमा जा सकता है?

    पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या में घूमने लायक बहुत सी जगहें है जहाँ पर घुमा जा सकता है-
    1. सीता रसोई
    2. कनक भवन
    3. दशरथ महल
    4. हनुमान गढ़ी
    5. सरयू तट (आरती सायं 7 बजे रोजाना)
    सरयू के तट पर रोजाना 7 बजे माँ सरयू की आरती की जाती है जिसमे बहुत सारे भक्तगण सम्मिलित होते है।

    सरयू के तट पर रोजाना 7 बजे माँ सरयू की आरती की जाती है जिसमे बहुत सारे भक्तगण सम्मिलित होते है।
    फ़ोटो: सरयू तट अयोध्या

    सरयू आरती का वीडियो











    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Below Post Ad