2030 तक भारत मे चलने लगेगा 6G, भारत ने अभी से ही 6G टेस्टिंग की योजना बनायी
भारत मे जहा अभी पूरा देश 4G कनेक्टिविटी से जुड़ा हुआ है और भारत के करीब 125 शहरों में 5G की सेवाएं शुरू हो गयी है और कुछ ही दिनों में पूरे भारत मे 5G की सेवाएं शुरू हो जाएगी इसी बीच भारत ने अभी से ही 6G की टेस्टिंग के लिए योजना बना लिया है और इसकी टेस्टिंग शुरू कर दिया है, भारत मे 6G के सेवाएं 2030 से शरू कर दी जायेगी जिसकी टेस्टिंग अभी 2023 से ही शुरू कर दी गयी है, इस लेख हम 6G से होने वाले फायदों के बारे में आपको अवगत कराएंगे।
6G Testing in india : भारत ने शुरू किया 6G की टेस्टिंग, कितना फ़ास्ट होगा 6G |
2023 के आखिरी सप्ताह तक पूरे भारत मे 5G की सेवाएं शुरू हो जाएगी , जिससे भारत मे नेटवर्क कनेक्टिविटी सुदृढ़ होगी।
Speaking at inauguration of ITU Area Office & Innovation Centre in Delhi. Initiatives like 6G Test Bed & 'Call Before You Dig' app are also being launched. https://t.co/z6hRdeTPbB
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2023
6G नेटवर्क के फायदे
- 6G की स्पीड 100 gbps होगी यानी क्लिक करते ही 100 gb का डाटा तुरंत बफर हो जाएगा, 6G की स्पीड 5G की स्पीड से 100 गुना ज्यादा होगी।
- भविष्य में ऑटो पायलट से चलने वाली गाड़िया आसानी से 6G नेटवर्क के माध्यम से चल सकेगी।
- कंपनियों द्वारा डेटा पैक को सस्ते दामो में उपलब्ध कराया जाएगा।
- जहा 4G डेटा पैक में दिन का 1.5 gb डेटा मिलता है वहीं 6G में दिन का लगभग 30 से 40 gb डेटा मिलेगा।
- वीडियोस की क्वालिटी 2D से 3D हो जाएगी, You Yube के वीडियोस 2D से 3D में चलने लगेगें जिसे देखने मे ऐसा प्रतीत होगा कि यह वीडियो लाइव चल रहा है।
- VR कैमरा की मदद से स्टूडेंट घर पर ही रहकर क्लासरूम जैसे माहौल में पढ़ाई कर सकेंगे।
- क्रिकेट मैच का स्टेडियम जैसा अनुभव घर पर ही लाइव मिल सकेगा।
- मूवी हाल में फिल्में 3D में नही बल्कि 7D में चलेगी ,और ऐसा अनुभव देगी की जैसे ये फ़िल्म लाइव चल रही हो।
आने वाले 5 वर्षों में टेक्नोलॉजी इतनी उन्नत ही जाएगी कि घर पर बैठा व्यक्ति वर्चुअल रिएलिटी की मदद से किसी भी जगह का लाइव अनुभव कर सकेगा।
कौन-कौन से देशो के पास 6G नेटवर्क है
- साउथ कोरिया, चीन, जापान और भारत ये सभी देश 6G टेक्नोलॉजी को विकसित करने में लगे हुए है, और अमेरिका ने 6G का Lte वर्जन लांच कर दिया है।
5G नेटवर्क के फायदे
अभी पूरे भारत मे 4G की सर्विस अवेलेबल है जिसकी एवरेज स्पीड 1 mbps से 10 mbps तक है ,लेकिन स्पीड के मामले में 5G ,4G के मुकाबले में 10 गुना ज्यादा फ़ास्ट होगा इसकी एवरेज स्पीड 1 GBPS से 10 GBPS तक होगी ,बफरिंग की समस्या से छुटकारा मिलेगा। जहाँ एक यूजर महीने भर में औसतन 22 GB डाटा का इस्तेमाल करता है वही 5G सेवा शुरू होने के बाद यह लिमिट 22 GB से बढ़कर 200 GB डाटा महीने भर में इस्तेमाल करने लगेगा।
- 5G की स्पीड करीब 1gbps से 10 gbps तक होगी।
- कॉल ड्राप की होने वाली असुविधा खत्म होगी।
- इंटरनेट बफरिंग की समस्या का अंत होगा।
- कई GB की मूवी कुछ ही सेकेंड में आपके फ़ोन में होगी।
- ऑनलाइन गेम बिना रुकावट बहुत तेजी से खेले जा सकेंगे।
6G के नुक़सान
जहाँ फायदा होता है वहा नुक़सान भी होता है क्यूंकि फायदा और नुकसान एक ही सिक्के के दो पहलू होता है इसलिए फ़ास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी से लोगो को नुकसान भी हो सकता है-
- 6G फ़ास्ट इंटरनेट होने के कारण हैकर आसानी से किसी का भी प्राइवेट डेटा चुरा सकते है, जिसका इस्तेमाल वे गलत गतिविधियों के लिए कर सकते है।
- 6 G से देश पर साइबर हमले हो सकते है।
- हैकर ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम को हैक कर सकते है।
इसलिए किसी भी देश को भविष्य में होने वाली इन सब परेशानियों से निपटने के लिए अपनी साइबर सेक्युरिटी को अधिक सुदृढ़ और मजबूत बनाने की जरूरत है।
👉इसे भी पढ़े:-