ऐरो शो के आखिरी दिन HAL के विमान पर वापस आयी हनुमान जी की फ़ोटो
सार:- ऐरो इंडिया शो के दौरान HAL के ट्रेनर विमान पर लगी हनुमानजी की फ़ोटो से हुआ था विवाद, बाद में HAL ने फ़ोटो को विमान से हटा दिया था, लेकिन ऐरो शो के आखिरी दिन विमान पर वापस लगाई गई फ़ोटो।
फ़ोटो:-HLFT-42 |
Aero India Show 2023 - Highlights in Hindi-
13 फरवरी को शुरू होने वाला ऐरो इंडिया कार्यक्रम जो की बंगलूरू के येलाहक्का नामक जगह पर आयोजित हुआ था वह 17 फरवरी को समाप्त हो चुका है, यह ऐरो इंडिया 2023 इस वर्ष अपना 14 संस्करण मना रहा था।
ऐरो इंडिया 2023 की थीम - "द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटी था"।
इसका उद्दघाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया था, यह केवल पहले एक एयर शो हुआ करता था , लेकिन अब यह भारत की ताकत बन चुका है।
मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की माने तो ऐरो इंडिया शो 2023 में दुनिया भर के 98 देशो ने हिस्सा लिया, जिसमे से इस एयर शो में 32 देशो के डिफेंस मिनिस्टर और 29 देशो के एयर चीफ मार्शल ने हिस्सा लिया था। इस एयर शो के दौरान नौ प्रोडक्ट को लांच किया गया था जिसमे एक है HLFT-42 जिसका निर्माण हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किया है जो विवाद का कारण बना था।
क्या है HLFT-42?
HLFT-42 हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा नेस्ट जनरेशन का सुपरसोनिक ट्रेनर विमान है। भविष्य ने इस विमान का उपयोग भारतीय एयर फोर्स अपने पायलटों को ट्रेनिंग देने की लिए उपयोग में लाएगा। वर्ष 2017 में सरकार ने इसे बनाने की परमिशन दिया था, मौजूदा समय मे HAL ने इसका प्रोटोटाइप प्रस्तुत किया है, और यह विमान वर्ष 2030 तक भारतीय वायु सेना को सौप दिया जाएगा।
मौजूदा समय मे भारतीय वायु सेना ट्रेनिंग के लिए मिग, और हॉक विमान का इस्तेमाल करती है ,यह विमान बहुत ही पुराने टेक्नोलॉजी पर बने हुए है अपितु इन विमानों को भारतीय ने अपने हिसाब नई टेक्नोलॉजी की तर्ज पर अपग्रेड कराया है।
HLFT-42 के ऊपर से हनुमान जी की फ़ोटो को क्यों हटाया गया था?
इस एयर क्राफ्ट का निर्माण HAL ने अपने पुराने ट्रेनर एयर क्राफ्ट जिसका नाम मारुति है, की तर्ज पर किया था, मारुति जो कि हनुमान जी का ही नाम है, इसलिए इस नए विमान HLFT42 के ऊपर हनुमान जी की फ़ोटो लगाई गई थी, लेकिन जब इवेंट शुरू हुआ तो इस विमान को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी शुरू ही गयी, यह विमान अपने गुणों से नही बल्कि उसपर लगी हनुमान जी की फ़ोटो के कारण शुर्खियो में आ गया, जब यह बात ऐरो इंडिया के शो के आयोजकों को पता चली, आयोजक जो की HAL ही था तब HAL ने यह बयान दिया कि हम एशिया लेवल का एयर शो का आयोजन कर रहे है और हम यह बिल्कुल नही चाहते कि इतना बड़ा इवेंट किसी भी कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो जाये इसलिए HAL ने तुरंत विमान से हनुमान जी की फोटो को हटा दिया था, लेकिन इवेंट के खत्म होने के बाद वापस फिर से हनुमान जी की फ़ोटो को विमान पर लगा दिया गया।
Aero Show 2023 में HAL को क्या मिला-
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के CMD CV अनंतकुमार ने बताया कि HAL को 84000 करोड़ का ऑर्डर मिल चुका है और 50000 करोड़ रुपये के ऑर्डर अभी पाइपलाइन में है, ऐरो शो दौरान अर्जेंटीना ने 15 और मिस्र ने 20 LCA तेजस को खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई है।