भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने लिखा PM मोदी को और CM योगी को पत्र, लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुर करने की करी मांग
सांसद द्वारा लिखा गया पत्र |
प्रतापगढ़ के सदर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद माननीय संगम लाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुर या लखनपुर करने की मांग की है।
उन्होंने अपने पत्र में त्रेतायुग की एक पौराणिक घटना का जिक्र करते हुए अपने पत्र में लिखा कि....
"उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जिसे स्थानीय मान्यता के अनुसार त्रेतायुग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने बतौर आयोध्या नरेश, श्री लक्ष्मण जी को भेंट दिया था और उसी कारण लखनऊ का नाम लखनपुर और लक्ष्मणपुर रखा गया था किंतु कालान्तर में 18वी सदी में नवाब आसफुदौला ने उसका नाम परिवर्तित करके लखनऊ कर दिया था और उसी परंपरा में लखनऊ नाम चला आ रहा है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि शानदार सांस्कृतिक विरासत के समृद्ध देश में आज हमारी भावी पीढ़ी को अमृत कालखंड में भी लखनऊ के नवाबों की विरासत और निकम्मे पन की कहानियां सुना कर उन्हें गुलामी का संकेत देना बिल्कुल ही अनुचित प्रतीत होता है और निकम्मे पन और विलासिता और जीवन शैली के कारण ही लॉर्ड डलहौजी ने अवध का अधिग्रहण करके ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया था और नवाब वाजिद अली शाह ने ब्रिटिश अधीनता स्वीकार कर ली थी।
अतएव जब देश अमृत कालखंड में प्रवेश कर चुका है तो गुलामी और विलासिता के प्रति लखनऊ के नाम को परिवर्तित कर भारत के शानदार सांस्कृतिक विरासत और गौरव समृद्धि मर्यादा तथा और उसके प्रतीक लखनपुरा या लक्ष्मणपुर नाम से कराए जाने की कृपा करें" ।
इस पत्र को सांसद संगम लाल गुप्ता ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ट्वीट करते लिखा कि
"भारत की सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने एवम गुलामी की दास्तां के प्रतीक को मिटाकर गौरवशाली इतिहास के संयोजन हेतु अमृत कालखंड में उत्तर प्रदेश का न परिवर्तित कर लखनपुर या लक्ष्मणपुर किये जाने का अनुरोध किया"।
प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता सदन में हमेशा आम जन मानस से मुद्दे उठाते रहते है, कुछ दिन पहले माननीय सांसद ने प्रतापगढ़ में लगने वाले भीषण जाम के बारे सदन अवगत कराया था, तथा प्रतापगढ़ में पेंडिंग पड़ी सरकारी योजनाओं को जल्द से जल्द लागू करने के लिए सदन से आग्रह किया था।
UP के मुख्यमंत्री को पत्र भेजने का पता
एडरेस:- चीफ मिनिस्टर हाउस यू पी गवर्नमेंट, कालिदास मार्ग गुलिस्तां कॉलोनी लखनऊ उत्तर प्रदेश पिनकोड 226001
Chief Minister's House, U.P Government, Kalidas Marg, Gulistan Colony, Lucknow Uttar Pradesh 226001
Read More