Stop Loss Treading: शेयर मार्केट में कभी नही होगा नुकसान लगाए स्टॉप लॉस,

What is Stop Loss in Share Market : शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना अच्छी बात है लेकिन शेयर मार्केट के बारे में आपको हर दूसरा आदमी आपको यही कहते हुए मिलेगा की मैंने इस कंपनी के शेयर खरीदे थे और आज मेरा इतना loos हो गया है या कहता है कि मैंने इतने रुपये में इस कंपनी के शेयर को खरीद था और आज इसकी Value कम हो गयी है मुझे loss हो गया है। आज हम आपको ऐसी ही स्तिथि से निपटने के लिए Share Market के कुछ Tips शेयर करने जा रहे है जिससे अगर आपके शेयरों के दाम कम होने लगे तो वो स्वतः ही सेल हो जाये। 

What is Stop Loss in Share Market : शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स
What is Stop loss in share Market


What is Stop Loss in Share Market | शेयर मार्केट में स्टॉप लॉस क्या है?

जब आप किसी भी Share को Purchase करते हैं तो उसके नीचे एक ऑप्शन दिखाई देता रहता है जहां लिखा रहता है "Stop Loss" हमेशा ट्रेडिंग करने से पहले हैं या ट्रेडिंग करते समय stop-loss ऑप्शन का चुनाव जरूर करें जिससे कि होने वाले घाटे को कम किया जा सके

Stop Loss Meaning In Hindi

आप जब भी Share Market में Trading करने बैठे हैं तो Trading करते समय stop-loss ऑप्शन का चुनाव जरूर करें ट्रेडिंग करने वाला व्यक्ति जब stop-loss ऑप्शन का चुनाव करता है तो वह व्यक्ति अपने प्रेडिक्शन के आधार पर एक वैल्यू को सेलेक्ट करता है की अगर इस शेयर की वैल्यू इतने दाम पर आए या इससे कम हो जाए तो वह शेयर अपने आप सेल हो जाए इस Option के इस्तेमाल करने से शेयर धारक को घाटा होने से बच जाता है Trading के दौरान मार्केट में उतार-चढ़ाव को Moniter करना लगभग असंभव सी बात है जिससे चूकने पर भारी नुकसान अब बंपर मुनाफा भी हो सकता है इसीलिए रिक्स को  मैनेज करने के लिए
जरूरी है कि कि आप Stop Loss ऑप्शन का चुनाव जरूर करें और बाजार में विपरीत परिस्थितियों में अपने प्रॉफिट को सुनिश्चित करें stop loss का सीधा सा मतलब यह होता है कि Share Market शुरू होने पर आप एक भाव तय करें जिसके नीचे आप रिस्क नहीं ले सकते।

Understanding the Stop Loos For An Example

मान लीजिए अपने 1000 rs के शेयर खरीदे तब आप उस शेयर पर 950 rs पर स्टॉप लॉस लगा दिया तो जब मार्केट नीचे जाएगा तो और आपके 1000 rs के शेयर की वैल्यू अगर 800 तक चली जाएगी तो आपके शेयर 950 rs पर ही बिक जायेगे आपको केवल 50 rs का घाटा होगा नाकी 200 rs का।

इसे भी पढ़े- 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.