Himalayan Herb Keeda Jadi: क्या है कीड़ा जड़ी
Photo: Keeda Jadi |
कीड़ा जड़ी|Keeda Jadi In Hindi
यह दिखने में एक तरफ से जड़ तथा दूसरी तरफ से कीड़ा जैसी है इसीलिए इसे कीड़ा जड़ी कहते है
- कीड़ा जड़ी की कीमत तकरीबन 60 लाख रुपए/kg है ।
- इसे हिमालयन गोल्ड के भी नाम से जाना जाता है,
- यह एक फंजयी है जिसे कॉर्डिसेप भी कहते है जिसका वैज्ञानिक नाम Ophiocordyceps Dimensions है।
- इसे नेपाल और चीन के अंदर यार्सगुम्बा के नाम से जाना जाता है।
- कीड़ा जड़ी एक प्रकार की जंगली मशरूम है।
- यह हैपिलस फैबिक़स नाम की कीड़े के इल्लियों को मारकर उसपर पनपता है।
- इस पीले भूरे रंग की जड़ी का आकार आधा कीड़े जैसा औऱ आधा जड़ जैसा होता है।
कीड़ा जड़ी(keeda jadi) कहा पायी जाती है
यह जड़ी बूटी प्रमुख रूप से भारतीय हिमालय और दक्षिण पश्चिम चीन में तिब्बती पठार पर ऊँचाई वाले क्षेत्रों में पायी जाती है।
- मई से जुलाई के मध्य जब बर्फ पिघलती है तब यह जड़ी बूटी पनपती है।
- यह भूटान, नेपाल सहित भारत के क्षेत्रों में भी पायी जाती है।
- यह जड़ी लगभग 2इंच लंबी होती है तथा 250gm से 500gm तक इसका वजन होता है।
कीड़ा जड़ी के फायदे
भारतीय और चीनी हिमालय वाले इलाकों में पारंपरिक चिकित्सा में नपुंसकता और किडनी की बीमारियी में इसका इस्तेमाल किया जाता है सिक्किम में स्थानीय लोग इसका प्रयोग 21 अलग अलग बीमारियो में करते है ।
1. कीड़ा जड़ी शरीर को स्फूर्ति प्रदान करने में
2. कीड़ा जड़ी इंसान के इम्मयून सिस्टम को मजबूत करती है।
3. कीड़ा जड़ी शरीर की सूजन को घटाता है।
4. कीड़ा जड़ी मेमोरी को तेज करता है।
5. कीड़ा जड़ी हार्ट की सेहत बेहतर करता है।
6. कीड़ा जड़ी में नेचुरल कैंसर एन्टी एजेंट होता है।
7. यह कोलेस्ट्रॉल को कन्ट्रोल रखने में मदद करता है
कीड़ा जड़ी में कौन-कौन से विटामिन पाए जाते है
- कीड़ा जड़ी में प्रोटीन,
- पेप्टाइड,
- अमीनो एसिड,
- विटामिन बी1,
- बी2,
- बी12 जैसे पोषक तत्व इसमें बहुतायत मात्रा में पाए जाते है।
कीड़ा जड़ी को चीन अपने एथेलीट पर इस्तेमाल करता है जिससे वहा के एथेलीट कद काठी से कम हष्ट पुष्ट होते हुए भी ओलंपिक में उनका प्रदर्शन और देशों की अपेक्षा बहुत अच्छा होता है कीड़ा जड़ी ऐसी होती है इसका इस्तेमाल करने से शरीर काफी हष्ट पुष्ट हो जाते हैं और इसका इस्तेमाल एथलेटिक में किया जाता है इसके प्रयोग करने से डोप टेस्ट में भी पकड़ में नहीं आता है क्यों कि यह हमारे शरीर में जाकर मिल जाता है.
सार रूप में देखा जाए तो कीड़ा जड़ी अपने आप मे संजीवनी बूटी की तरह है जिसका सेवन करने से शरीर पूरी तरह से स्वस्थ रहता है और कीड़ा जड़ी कई सारी बीमारियों को जन्म लेने से पहले ही खत्म कर देता है।