Agni 5: क्या India ने Agni 5 बताकर, कर लिया Hypersonic Missile का परीक्षण?

क्या सच मे भारत ने दुनिया को Agni 5 Missile बताकर, कर लिया हाइपरसोनिक मिसाइल का टेस्ट: 

भारत ने 16 दिसम्बर को Agni 5 Missile का सफल परीक्षण किया था तब भारत ने परीक्षण के पहले ही अडवाइजरी जारी करके बताया था कि अग्नि 5 की मारक क्षमता 5000 Km है ,लेकिन चीन ने कहा कि भारत इंटरकॉन्टिनेंटल (एक महादीप से दूसरे महादीप तक) मिसाइल बना रहा है और भारत झूठ बोलता है की Agni 5 की मारक क्षमता 5000Km तक है असल Agni 5 की मारक क्षमता करीब 8000 km है और भारत पूरे एशिया को अपनी जद में लेना चाहता है। 




Agni 5 Missile
फ़ोटो : AGNI 5

16 दिसंबर 2022 को Agni 5 missile के सफल परीक्षण के बाद यह खबर निकल के सामने आयी कि Agni 5 ने 7000 KM की दूरी तय की इस खबर ने दुनिया मे तहलका मचा दिया खासकर चीन में, क्योंकि चीन ने पहले ही बताया था कि Agni 5 Missile की Range (मारक क्षमता ) 8000 KM है । 


इस बात पर लोगो ने DRDO से पूछा कि ये कैसे हुआ तो DRDO ने जवाब दिया कि हमने इसके वजन में कुछ कमी की थी जिसकी वजह से हमने अधिक दूरी प्राप्त की।


Hypersonic Missile क्या है?

हाइपरसोनिक मिसाइलें उन मिसाइल को कहा जाता है जिनकी गति आवाज की गति से 5 गुना ज्यादा होती। यानी इन मिसाइलों की रफ्तार इतनी होती है कि दुनिया का कोई भी मिसाइल डिफेंस सिस्टम इसे पकड़ नही सकता है।


Agni 5 Missile को दुनिया हाइपरसोनिक मिसाइल क्यों कह रहा है?

हर एक मिसाइल की अपनी एक ट्राजेक्टरी होती है जिसे पाथ कहते है, जैसे सुपरसोनिक ब्रम्होस मिसाइल इनका पाथ ऐसा होता है कि ये पहले थोड़ा ऊपर जाती है फिर वहा से ये 90 डिग्री का टर्न लेकर निर्धारित लक्ष्य को वेधती है। 


लेकिन अग्नि 5 की ट्राजेक्टरी को लेकर कुछ डिफेंस एक्सपर्ट का मानना है कि भारत ने 16 दिसंबर को जिस मिसाइल का टेस्ट किया था उसका पाथ और ट्राजेक्टरी हाइपरसोनिक मिसाइल के ट्राजेक्टरी से मेल खाता है, और इस मिसाइल ने बिल्कुल हाइपरसोनिक मिसाइल की तरह व्यवहार किया है ।


हाइपरसोनिक मिसाइल अपने लक्ष्य को ठीक तरह से निशाना बनाने के लिए Earth की Gravity का प्रयोग करती है जिससे ये Missile पहले ऊपर जाती है फिर वहा से परवलयाकार पथ से Gravity का फायदा उठाते हुए अपनी Speed बहुत ज्यादा कर लेती है और Glaiding करते हुए अपने लक्ष्य को आसानी से वेध देती है।

Read More
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.