HAL से अपप्रेंटिस ट्रेंनिंग कैसे करे? - How to do Apprentice Training from HAL?

HAL से अपप्रेंटिस ट्रेंनिंग कैसे करे? जाने पूरी प्रक्रिया|Diploma ,ITI, B.TECH Apprentiship


प्रत्येक वर्ष देश मे बी.टेक ,डिप्लोमा और आई.टी.आई से लाखों की संख्या में छात्र और छात्राएं देश के विभिन्न संस्थानों से अपनी पढ़ाई पूरी करके बाहर निकलते है तब उनके सामने सबसे पहले यह प्रश्न खड़ा होता है कि वे अब आगे क्या करे, जिससे उनका कैरियर बन सके.
 तब उनके सामने बहुत सारे विकल्प होते है जिससे वे अपनी सीखी हुई स्किल्स का परीक्षण कर सकते है। इस आर्टिकल में हम डिप्लोमा, बी. टेक और आई टी आई पास करने वाले छात्रों को उनके अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए तथा पढ़ाई के दौरान सीखे हुए स्किल को डेवलप करने के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे अप्रेंटिशिप प्रोग्राम के बारे में बताएंगे। और साथ ही साथ ये भी बात बताएंगे कि  HAL से अप्रेंटिशिप कैसे करे।


    HAL से अपप्रेंटिस ट्रेंनिंग कैसे करे? जाने पूरी प्रक्रिया | How to do Apprentice Training from HAL?
    HAL apprenticeship

    कैसे करे HAL में Apprentice के लिए आवेदन?

    • HAL से डिप्लोमा अपप्रेंटिस करने के लिए सबसे पहले आपको MHRD NATS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
    • MHRD NATS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपको सबसे पहले पेज को डेस्कटॉप मोड में कन्वर्ट करना होगा यदि आप मोबाइल का प्रयोग कर रहे है तो, जिससे पेज पूरी तरह से आपके मोबाइल में दिखे।
    • डेस्कटॉप मोड में किसी भी वेब पेज को कन्वर्ट करने के लिए आपको अपने ब्राउज़र के टॉप कार्नर में थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा ,फिर नीचे स्क्रॉल करके डेस्क टॉप मूड पर क्लिक करना होगा। तब आपका पेज डेस्क टॉप मूड में कन्वर्ट हो जाएगा।

    सबसे पहले आपको क्या करना है?

    • MHRD की ऑफिशियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको ऊपर कोने में दो ऑप्शन दिखेंगे  :

    1. ENROLL (नए रेजिस्ट्रेशन के लिए)
    2. LOGIN (पहले से रजिस्टर्ड कैंडिडेट लॉगिन करे)

    • आपको सबसे पहले एनरोल पर क्लिक करना होगा।क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा...

    MHRD NATS Portal image
    NATS PORTAL IMAGE

    2ND step :- आपको I m student को सेलेक्ट करना है। 

    • फिर आपको अपना राज्य सेकेक्ट करना है उसके बाद आपको अपने कोर्स के बारे में बताना होगा कि अपने पूरा कर लिया है या अभी अपेयरिंग में है ,उसके बाद आपको अपनी डिग्री  को सेलेक्ट करना है, फिर पासिंग ईयर को, रेगुरल या प्राइवेट, और उसके बाद आपकी नो, नो दो बार सेलेक्ट करना होगा तभी आपका फॉर्म अगले चरण के लिए खुलेगा।


    • फिर आपके सामने और ऑप्शन आएंगे ।आपको नीचे दिखाये गये फ़ोटो के हिसाब से आगे ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।


    HAL से अपप्रेंटिस ट्रेंनिंग कैसे करे? जाने पूरी प्रक्रिया | How to do Apprentice Training from HAL?
    फ़ोटो: NATS WEBSITE

    • इन प्रकिया को पूरा करने के बाद आपको एक हरे रंग एक मैसेज दिखेगा की congrats! You are eligible for enroll।
    • अब आपसे आपके पास नीचे दिए गए लिस्ट के हिसाब से डाक्यूमेंट होना चाहिए।


    HAL से अपप्रेंटिस ट्रेंनिंग कैसे करे? जाने पूरी प्रक्रिया | How to do Apprentice Training from HAL?
    फ़ोटो: NATS WEBSITE

    • I ve above data पर क्लिक करें और आगे बढे।
    • अब आपको अपनी email id डालकर वेरीफिकेशन करना होगा उसपर एक OTP आएगा ।
    • OTP डालकर वेरीफाई करे।
    • अब आपको अपनी email id को संभाल के रखना होगा क्यों कि भविष्य में सारी सूचनाएं इसी email पर आएगी।


    अब आपको सही जानकारी पूरे फार्म में भरनी होगी, आप अपनी जानकारी हाइस्कूल की मार्कशीट के अनुसार भरे और फॉर्म को चेक कर ले भर इस फॉर्म को सबमिट कर दे। 
    सबमिट करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जो कुछ इस तरह से शुरू होगा _ Example-NUPD123456778 इस नंबर को नोट करके रख ले । दो से तीन दिन में आपकी id को NATS वेरिफाइ कर देगा।
    वेरीफिकेशन के बाद जब आप NSTS की वेबसाइट पर लॉगिन करेंगे तब आपको अपना डैशबोर्ड दिखाई देगा जिसमें आपकी सारी जानकारी जो आपने फार्म को भरते समय दिया था वह जानकारी दिखाई देगी।
    फिर आप HAL से अप्रेंटिशिप के लिए apply कर सकते है।


    HAL (हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड) में अप्रेंटिशिप के लिए अप्लाई कैसे करें?

    हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उसके कैरियर सेक्शन में हर वर्ष डिप्लोमा, बीटेक, आईटीआई सभी के लिए ऑनलाइन फॉर्म निकाले जाते हैं।


    अप्लाई करने के लिए आपके पास एन ए टी एस (NATS) का रजिस्ट्रेशन नंबर होना अति आवश्यक है अगर आपके पास NSTS का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं होगा तो आप एच ए एल (HAL) में अप्रेंटिस के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है। अप्लाई करने के लिए निर्धारित समय के लिए HAL की कैरियर वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र खुलता है।


    एच ए एल में अप्रेंटिस के लिए सेलेक्शन मेरिट पर होता है यानी जो आपका परसेंटेज है उसी के हिसाब से आपको अप्रेंटिस के लिए सिलेक्ट किया जाएगा जिसकी जानकारी आपको ईमेल के माध्यम से साझा की जाएगी। उसके बाद आपको टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर (TTC) में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होता है उसके बाद आपको वहां से एक फार्म मिलता है जिसमें आपको लगभग एक महीने का समय दिया जाता है कि आप निम्नलिखित डॉक्यूमेंट को लेकर फार्म में दिए गए विवरणों को भरकर एक महीने के अंदर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में रिपोर्ट करें।

    Hal Apprentice 2023 apply online

    HAL से अप्रेंटिस apply करने के लिए लिए- आपको HAL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

    HAL(हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड) में Apprentice के लिए चयन हो जाने बाद आवश्यक डाक्यूमेंट की लिस्ट -

    1. हाईस्कूल (Highschool marksheet)
    2. इंटरमीडिएट (Intermediate marksheet) (if applicable)
    3. डिप्लोमा, बी. टेक (Diploma/B.Tech/ ITI All semester marksheet)
    4. MHRD NATS/ NCVT Registration Number
    5. बैंक पास बुक (Bank Passbook) (SBI)
    6. स्वास्थ प्रमाण पत्र (Medical certificate)
    7. चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)
    8. Online Application print out

    कौन-कौन सी ब्रांच वाले HAL से अपप्रेंटिशिप कर सकते है?

    • मेकैनिकल इंजीनियरिंग (बी. टेक, डिप्लोमा)
    • सिविल इंजीनियरिंग (बी. टेक, डिप्लोमा)
    • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (बी. टेक, डिप्लोमा)
    • इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्यूनिकेशन (बी. टेक , डिप्लोमा)
    • कंप्यूटर साइंस (बी. टेक, डिप्लोमा)
    • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (बी. टेक, डिप्लोमा)
    • फिटर, टर्नर, कोपा, मशीनिस्ट, वेल्डर (आई टी आई)


    HAL(हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड) में अप्रेंटिश ट्रेनी को कितना स्टाइपेंड मिलता है?

    • HAL में अप्रेंटिशिप ट्रेनी की कैटेगरी पर स्टाइपेंड निर्भर करता है 
    • डिप्लोमा ट्रेनी को 8000 रुपये प्रति माह,
    •  बीटेक ट्रेनी को 9000 रुपये प्रति माह
    • ITI ट्रेनी को 7000 रुपये प्रति माह के रूप में दिया जाता है। 

    HAL (हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड) से अप्रेंटिशिप करने के लाभ

    • हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड भारत की टॉप कंपनियों में से एक मानी जाती है जो एक डिफेंस सेक्टर में काम करती है।
    • भविष्य का समय एविएशन का है और जो लोग इस इंडस्ट्री में एक्सपेरिएंस रखते होंगे उन्हें आने वाले समय मे जॉब के लिए इधर उधर भटकना नही पड़ेगा।
    • प्राइवेट सेक्टर में एविएशन के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां HAL से अप्रेंटिशिप कर लोगो को आसानी से अपने यहाँ नौकरी दे देती है।
    • HAL से अप्रेंटिशिप करने के बाद एयरपोर्ट पर जॉब मिलने में आसानी होती है।


    Read more

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.